लखनऊ देर रात थाना खाला बाजार क्षेत्र के अंतर्गत ऐशबाग रोड भूसा मंडी के निकट दो पक्षों में हुई मारपीट दोनों हुए लहूलुहान एक पक्ष पहुंचा थाने में लिखाई एफ आई आर
लखनऊ थाना तालकटोरा क्षेत्र के अंतर्गत राजा ठाकुर और विकास सिंह दोनों में हुआ झगड़ा झगड़े के दौरान दोनों हुए लहूलुहान राजा ठाकुर थाने में पहुंचकर विकास सिंह के खिलाफ लिखाई एफ आई आर
आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी वाह मंडल अध्यक्ष कैंट विमल सिंह थाने पहुंचकर राजा ठाकुर के खिलाफ एफ आई आर लिखाने के लिए थाने के बाहर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए खाला बाजार में जबरदस्ती एफ आई आर लिखाने के लिए बना रहे दबाव
