लखनऊ
आशियाना इलाके में 65 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि काफी दिनो से पुलिस को क्षेत्र में स्मैक तस्करी की जानकारी मिल रही थी। बुधवार देर रात जैसे ही पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली तो औरंगाबाद अंडरपास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर के पास से 65 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। वहीं पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम वाहिद निवासी औरंगाबाद खालसा बताया है। पुलिस के मुताबिक तस्कर स्मैक का आदी भी है और स्मैक बेचता भी है।