खबर दृष्टिकोण
आलमबाग,
आलमबाग पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर 32 बोर के देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस संग एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को थाना क्षेत्र स्थित चन्दर नगर स्थित स्मारक भवन आलमबाग से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शातिर के पास से एक 32 बोर का देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस सहित जामा तलाशी में 5250 नगद, एक मोबाइल फोन व एक अपाचे बाइक मिली है। वही पुलिस ने पकड़े गए शातिर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पकडा गया शातिर ने अपनी पहचान योगेंद्र सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी 549/217 बड़ा बरहा थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है जोकि एक दबंग किस्म का है जिसके खिलाफ स्थानीय थाने सहित अन्य थानों में मुकदमे दर्ज है जहाँ से वह जेल जा चुका है।
