लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ नगर निगम में वाहनों से डीजल चोरी करने के मामले में ऊंच अधिकारियो के निर्देश पर आर आर कार्यालय टाइम कीपर ने थाना गोमतीनगर में डीजल चोरी करने वाले चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है | आर आर कार्यालय गोमती नगर तेज नारायण सिंह ने के मुताबिक लम्बे समय से नगर निगम की गाड़ियों से डीजल चोरी रिवर फ्रंट के पास विक्री करने की जानकारी मिल रहा था कई बार मौके पर पहुँच रंगेहाथों पकड़ने का भी प्रयास किया गया था | जिसकी जानकारी अधिकारियो को भी दिया गया था वही उंचाधिकारियो के निर्देश पर थाना गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है |
