रिपोर्ट ।। रोहितसोनी
कालपी .|. जालौन रविवार की शाम को आगामी त्यौहारों ईद तथा परशुराम जयंती पर्व में शान्ति व्यवस्था बनाने को लेकर क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह की की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं तथा गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
स्थानीय कोतवाली के मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में सीओ ने कहा कि धर्मस्थलो में लाउडस्पीकर बजाने के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज धर्मस्थल के अंदर ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद या अन्य त्योहारों पर सफाई, रोशनी, बिजली पानी की आपूर्ति आदि व्यवस्था बेहतर रहेंगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। किसी ने भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। मीटिंग का संचालन प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में सडक़ों मे गंदे जानवरों के विसरण पर पाबंदी लगाने की मांग की है ।बैठक मैं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्हे लाल सिंह,पूत, मुफ्ती शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती, हाफिज मोहम्मद इरशाद, मौलाना तारिक बरकाती ,मौलाना जियाउद्दीन, हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा, हाफिज डाबर रजा सहित मस्जिदों के इमामों के अलावा ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष राजू पाठक, प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष सलीम अंसारी,, श्याम सिंह यादव, रहमान खानके अलावा गुरु धर्मगुरुओं तथा गणमान्य नागरिकों में विचार व्यक्त किया।
फोटो – धर्म गुरुओं के साथ आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग