खबर दृष्टिकोण लखनऊ / हरदोई | हरदोई रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस टीम ने सोमवार को एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से लूट का दस हजार रुपये बरामद हुआ है जिसके खिलाफ लूट व बरामदगी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
हरदोई जीआरपी प्रभारी रामसहाय सिंह ने बताया कि आउटर पर ट्रैन खड़ी होने पर मौका पाते ही यात्रियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से लूट का दस हजार रूपये बरामद हुआ है जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है और पूर्व में भी जेल जा चूका है | पूछताछ में अपना नाम पता मुकेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी मो0 चौभुर्जी थाना कोतवाली जिला शाहजहांपुर बताया है | जिसके खिलाफ लूट की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
