रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
*जालौन ।।खुदवा दिया नाला,मासूम को मौत के मुंह में डाल*
*मौके पर पहुंची खाकी की फौज जांच में जुटी*
*परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम,दोषियों पर की कार्यवाही करने की मांग*
*कार्यवाही के नाम पर जमकर की गई घंटो नौटंकी*
*बता दें कि बीती देर रात जनपद जालौन के कोंच सर्किल के अंतर्गत नया पटेल नगर इलाके में नगर पालिका के द्वारा करीब तीन महीने पूर्व में नाला खोदा गया था जिसको आज तक बंद नहीं किया गया जिसके चलते आज देर शाम बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक बच्चे के नाले में गिरने से मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाकी की आरामपरस्त फौज ने बच्चे को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक मासूम बच्चा दम तोड चुका था वहीं परिजनों ने रोड जाम कर नगरपालिका के कर्मचारियों व ठेकेदारों पर कार्यवाही करने की मांग की।*
*ये सिसकियां,ये रूदन,दिल की धड़कनों को बढ़ा देता है जिस्म के अंदर कुंडली मार कर बैठी परिजनों की रग रग आक्रोशित हो जाती है जब एक युवक की नगरपालिका के कर्मचारियों व ठेकेदार की बड़ी लापरवाही से बच्चे की जान चली जाती है।कितना अथाय रहा होगा वो जब वो नाले में गिरा होगा,कितना तड़पा होगा।ऐसे मुसीबत के वक्त पर खाकी की फौज को तलाशा होगा कि ऐसे वक्त पर कहां गए सुरक्षा के नाम पर छाती पीटने वाले,कहां गए नगरपालिका के कर्मिचारियो पर कार्यवाही करने वाले फिलहाल कोंच सर्किल की सीओ साहिबा ने बड़ी गंभीरता से मीडिया के कैमरे में कार्यवाही के नाम पर सत्यनारायण भगवान की कथा वाची है खैर हमारी फौज सरकार पर बोझ नहीं है,मानते है हम कि रात के आगोश में चादर तान कर सो जाते है खाकी वाले तो क्या,मामले की तह तक जाते है,मानते है जब बच्चा गिरा था नाले में तब कहीं मौज उड़ा रहे होंगे खाकी वाले लेकिन अब तो गंभीर होकर एफ.आई.आर में नाम छाप दिया लापरवाहों का,बोलो और क्या चाहिए भला फिलहाल बहुत बड़ा एहसान किया प्रभु कि आप नगरपालिका के लापरवाह कर्मचारियों व ठेकेदारों की गिरेबान पर हांथ डाल लेंगे,उनको गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन सवाल ये है कि आपकी फौज क्या करती है,क्या करता है दरोगा से लेकर कोतवाल तक,क्या करते है सिपाहियो से लेकर होमगार्ड तक फिलहाल बच्चे की सांसे थम चुकी जो आपकी जांच और कार्यवाही से वापस नही आने वाली खैर सो जाओ सतत जन प्रहरियों मामला सुलट चुका है और तुम पर से विश्वास उठ चुका है।*
