बिजनौर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार शनिवार को विदुर कुटी जाते समय खराब हो गई थी। कार को बरेली भेज दिया गया है। इसकी गहनता से जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि कार के स्टार्ट होने में समस्या थी। शनिवार को मुस्लिम बाहुल क्षेत्र जानी के चौराहे पर सीएम की कार खराब हो गई थी। स्टार्ट नहीं होने पर मुख्यमंत्री दूसरी कार से विदुर कुटी के लिए निकल गए थे। असल में सीएम सुरक्षा मुख्यालय से बरेली और आगरा से बीपी (बुलेट प्रूफ) कार को भेजा गया था। बरेली से आई बीपी कार में खुद मुख्यमंत्री सवार थे। मुख्यमंत्री का काफिला शहर के जानी का चौराहा पर पहुंचा था। उसी वक्त अचानक कार बंद हो गई। इस पर पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मुख्यमंत्री की सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया।उन्हें दूसरी बीपी कार से रवाना कर दिया गया। कार को सुरक्षा में बरेली भेज दिया गया है। इंजीनियर कार में हुई तकनीकी खराबी की जांच करेंगे। कार खराब होने की जांच सुरक्षा मुख्यालय से होगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का कहना है कि सीएम के लिए कार की व्यवस्था सीएम सुरक्षा सेल के माध्यम से की जाती है। लिहाजा इस संबंध में जांच का आदेश भी सीएम सुरक्षा सेल से ही किया जाएगा। जिला प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगा।