कोंच-मथुरा प्रसाद स्नाकोत्तर महाविद्यालय को 9 वर्ष बाद प्राचार्य मिला है गुरुवार को मेरठ से स्थानांतरित होकर आए डॉ नरेंद्र कुमार ने प्राचार्य का पद का कार्यभार ग्रहण किया और स्टाफ से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर में स्थित मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में प्राचार्य का पद 9 वर्ष 3 माह से रिक्त चल रहा था प्राचार्य न होने के कारण बरिष्ट प्रोफेसर डॉ टी आर निरन्जन को कार्यबाहक प्राचार्य महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने बना रखा था काफी प्रयासो के बाद शासन ने रिक्त चल रहे प्राचार्य के पद पर नियुक्ति कर दी मेरठ विश्वविद्यालय से स्थानांतरित होकर आए डॉ नरेंद्र कुमार ने प्राचार्य के पद पर योगदान आख्या देकर कार्यभार संभाल लिया उन्होंने प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की और महाविद्यालय के प्रोफेसर और कर्मचारियों से बात कर महाविद्यालय का शैक्षणिक बातावरण और अधिक निखारने की बात कही इस दौरान प्रबंध समिति के प्रबन्धक डॉ केदार नाथ पटेल,मंत्री ओमशंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवकुमार निरन्जन,डॉ टी आर निरन्जन,मनोज तिवारी,भूपेंद्र सिंह,राघवेंद्र सिंह,मधुरलता दुवे,बड़े बाबू सुनील कुमार निरन्जन,दीपक सचान सहित कई शिक्षक एवँ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।