Breaking News

एक जनपद एक उत्पाद में चयनित कागज उद्योग को मिलेगा बढ़ावा – जिलाधिकारी जालौन

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता

दैनिक खबर दृष्टिकोण

 

उरई (जालौन) जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कालपी की प्रसिद्ध कागज फैक्ट्री का भ्रमण किया साथ ही उद्यमियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना, इस दौरान उद्यमियों ने सही समय पर बिजली की सप्लाई न होने की शिकायत की। जिसको गंभीरता से लेते हुए शासन को इस मामले में पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने व आदि समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील कालपी का कागज उद्योग देश के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां पर हैंड मेड कागज बनाया जाता है और सरकार ने इसे एक जनपद एक उत्पाद के तहत चयनित भी किया था, जिससे इस कागज उद्योग को फिर से बढ़ाया जा सके।जिलाधिकारी ने उद्यमियों से विस्तार से चर्चा की साथ ही कागज उद्योग को किस प्रकार से गति दी जा सकती है इस पर मंथन भी किया। जिलाधिकारी को उद्यमियों ने समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया कि कागज फैक्ट्री में समय से बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है, साथ ही बाजार में हैंड मेड कागज की मार्केटिंग कम हो गई है।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्ताव बनाकर इंडस्ट्रियल एरिया की फिटर को अलग किए जाने हेतु शासन को पत्र लिखा जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी इस कागज का ही प्रयोग किया जाएगा। उद्यमियों ने विद्युत संबंधित शिकायत रखीं बिजली ट्रिपिंग अधिकतर होती है जिससे काफी नुकसान होता है। उद्यमियों की शिकायत सुनते हुए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा साथ ही शासन को पत्र लिखकर इसके बारे में अवगत कराया जाएगा जिससे इस कागज उद्योग को फिर से देश व विदेश में नया मुकाम हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि बिजली के लिए यहां पर अलग फीडर की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि सरकारी कार्यालयों में कागज की खरीद शुरू हो सके, जिससे इस कागज को बढ़ावा मिले।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर, एक्सईएन विद्युत महेंद्र भारती, लघु सिंचाई से सहायक अभियंता एकता त्रिपाठी, कंसलटेंट एक जनपद एक उत्पाद से राजेश अग्रवाल, सहायक प्रबंधक शरद कुमार सिंह सहित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हाथ कागज संघ नरेंद्र कुमार तिवारी, कुलदीप नारायण शुक्ला, विनीत गुप्ता, रविंद्र नाथ गुप्ता आदि संबंधित लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!