कोंच-नगर के दोहर इलाके में स्थित हनुमान मंदिर पर बजरंग समिति की आयोजित हुई बैठक में बढ़वा मंगल की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बजरंग समिति के पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बढ़वा मंगल पर मन्दिर पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की जाए कही मन्दिर पर होने वाले कार्यक्रमो के वारे में भी रूप रेखा बनी समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि आगावमी तीन सितंबर को प्रातः 8 बजे हनुमान महाराज की पताका नगर भृमण को जाएगी 4 सितंबर सायंकाल हनुमान पताका को पुनः मन्दिर में स्थापित किया जाएगा बढ़वा मंगल के दिन मन्दिर में सिंगार मंगल आरती के उपरांत सुंदरकांड का आयोजन कर प्रसाद वितरण का कार्य किया जाएगा बैठक में विनय बाजपेयी,धर्मेंद्र बबेले,शाकेत मिश्रा,सतीश,धनश्याम राठौर ब्रजकिशोर पिपरैया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
