रिपोर्ट अजय सिंह सीतापुर
तालगांव सीतापुर थाना कोतवाली तालगांव गेट पर लाला नाम का एक दलाल जो थाना कोतवाली में अपनी शिकायत कराने के लिए पीड़ित आता है उसका प्रार्थना पत्र लिखने का काम लाला के जिम में बना हुआ है पीड़ित के द्वारा अपनी समस्या बताई जाती है कि उसे क्या परेशानी है क्या नुकसान हुआ है उस हिसाब से प्रार्थना पत्र लिखवाने की बात लाला नाम के दलाल को बताता है परंतु लाला अपने मन मुताबिक लोगों की शिकायत लिखकर स्वयं थाने में जमा कर देता है उसकी एक भी प्रति पीड़ित शिकायतकर्ता को नहीं देता है पीड़ित को पता ही नहीं रहता है कि शिकायत में क्या लिखा गया है इस प्रकार लाला नाम के दलाल के द्वारा थाना कोतवाली का नाम बदनाम किया जा रहा है जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है जनता की मांग है कि इस भ्रष्टाचार को रोका जाए और दलाल लाला को थाना गेट से हटाया जाए