कोंच-सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आगाज़ पुलिस प्रसासन ने व्यापारियों और ऑटो चालकों की बैठक के साथ किया अधिकारियों ने स्पस्ट कर दिया कि वह नियमो का पालन करें और जाम की समस्या न बने।
गुरुबार को कोतवाली परिसर में व्यापारियों और वाहन चालकों के साथ बैठक करती हुई सीओ शाहिदा नशरीन ने साफ कर दिया कि वह नियमो का उलंघन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी कोई भी ऑटो बिना लाइसेंस के नही चलेगा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है किराया भी निर्धारित करना होगा वाहन नम्बर और किराया सूची ऑटो पर अवश्य लिखा होना चाहिये चालक अपना मोबाइल नंबर भी वाहन पर अंकित करे वाहन अपने रूट परमिट पर ही चले यहां वहां न भागे जाम नही लगाये उन्होंने व्यापारियों से भी कहा कि वह अपनी दुकानों के सामने का अतिक्रमण बेंच,तखत आदि स्वंम हटा लें वरना कार्यवाही के साथ जुर्माना भी देना होगा सीओ ने व्यापारियों से कहा कि वह अपनी दुकानों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये।नगर में बिचर रहे जानवरो की बाबत बोलते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार ने कहा कि जो पालतू जानवर है वह उन्हें घर पर बांध लें आम रास्ते पर कोई भी जानवर बंधा नही दिखना चाहिये उन्होंने प्रसासन का सहयोग करने को कहा।इस मौके पर व्यापारी नेता प्रभंजन अग्रवाल, संजय लोहिया,संजीव गर्ग, सहित कई लोग मौजूद रहे।



