मुरादाबाद, । मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे राजकीय महाविद्यालय के सामने तेज रफ्तार भूसे से भरे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।भोजपुर में राजकीय महाविद्यालय के सामने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे मुर्तजा अली पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम हटहट अपने परिवार के साथ पिकअप में बैठकर थाना डिलारी के गांव तुमरिया निवासी छोटे के दफन में जा रहे थे। भोजपुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खराब हो जाने के कारण मुर्तजा अली के परिजन नीचे उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने सबको रौंद दिया।हादसे में मुर्तजा अली के भाई यूनुस की पत्नी आस्ताना व उनकी पांच माह की बेटी बुसरा की मौके पर ही मौत हो गई। मुर्तजा का 10 वर्षीय भतीजा मोनिश और ममेरा भाई वारिश व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मुर्तजा अली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि परिवार को कुचलने के बाद भी ट्रक नहीं रुका। इसके चलते बच्ची का शव बुरी तरह से कुचल गया, जबकि महिला के शव का एक हिस्सा भी क्षत विक्षत हो गया। ट्रक रोककर चालक जंगल की तरफ भाग गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटनास्थल पास में ही होने के चलते पैदल ही दौड़ पड़ेे। फिर एक बाइक सवार से लिफ्ट ली और मौके पर पहुंच गए। तुरंत घायल मोनिश को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी। साथ ही अन्य दो घायलों को भी अस्पताल भेजा