मोहनलालगंज लखनऊ
रविवार को नगराम क्षेत्र के न्याय पंचायत स्तर पर प्रकृति भारती के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया समेसी स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र पर आए लखनऊ के वृंदावन स्थित आदर्श मेडिकल सेंटर की पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने सर्वप्रथम सामुदायिक मिलन केंद्र पर ग्राम प्रधान अशोक रावत व अनुपम शुक्ला के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया तत्पश्चात जांच शिविर कार्यक्रम का संचालन किया गया शिविर में 190 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया । शिविर में दीनू बाजपेई व अनुपम शुक्ला सहित ग्राम प्रधान अशोक रावत एवं कन्हैया लाल ने विशेष सहयोग किया सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चले शिविर में 190 लोगों ने अपनी निशुल्क जांचे कराई यूनिट हेड डॉ० आर.के गुप्ता ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी शुगर बीपी और वजन एवं दांत संबंधित बीमारियों की दवा एवं परामर्श दिया गया डॉक्टरों की टीम में डॉ आर के गुप्ता ,डा. स्वाति मोहंती डॉ ० रेहाना सहित डॉक्टर रानी रही