आलमबाग|
आशियाना कोतवाली क्षेत्र शुक्रवार देर रात एक युवक ने अपने कमरे में खिड़की से बेल्ट के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा अपनी जान गवां दी | परिजनों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है |
आशियाना कोतवाली के शारदा नगर योजना रजनी खंड मकान संख्या 2/627 में रेलवे से रिटायर्ड जय सिंह अपने दो बेटो अमित व सुमित के साथ रहते है | शुक्रवार देर रात सुमित (33) अपने कमरे की खिड़की व बेल्ट से फांसी का फंदा बना फांसी लगा अपनी जान गवां दी | सुबह परिजनों ने बेटे को लटकता देखा तो घर में चीख पुकार मच गया | वहीं सुचना पाकर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने मृतक का शव निचे उतार कब्जे में लेकर पोएटमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है | परिजनों के मुताबिक मृतक सुमित लम्बे समय से बेरोजगार चल रहा था जिसके चलते मानसिक रूप से तनाव में चल रहे था |