खबर दृष्टिकोण।
मोहनलालगंज लखनऊ
बृहस्पतिवार की रात चोरी की एक वारदात के सामने आने से निगोहा पुलिस के रवैए पर एक बार फिर से सवालिया निशान लग गया है इस घटना में चोर घर के सामने खड़े वाहन से उसका साइलेंसर खोलकर ले उड़े मामले में पीड़ित ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है निगोहां क्षेत्र के हरबंश खेड़ा मजरा भद्दीशिर्ष निवासी बृजेश कुमार ने बृहस्पतिवार की शाम अपनी मारुति ईईको वाहन क्रमांक यूपी 32 एलटी 3219 को अपने घर के सामने खड़ा किया था शुक्रवार की सुबह जब उन्होंने वाहन को चालू किया तो वह तेज आवाज करने लगा नीचे झांका तो गाड़ी में लगा हुआ साइलेंसर नदारद था बृजेश यह देख कर हैरान रह गए क्योंकि रात को घर के सामने खड़ी गाड़ी में साइलेंसर लगा हुआ था मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है पीड़ित का घर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के समीप स्थित है। पुलिस के द्वारा प्रतिदिन रात भर क्षेत्र में गस्त का दावा किया जाता है।



