रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला जनपद के थाना हसनगंज से सम्बन्धि है जहां थाना हसनगंज पुलिस के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।फोर्स द्वारा थाना हसनगंज पर पंजीकृत सुसंगत धाराओं के वांछित अभि0 करन पुत्र मनोज नि0ग्राम फिरोजपुर जसमड़ा थाना हसनगंज,उन्नाव को पुछड़ा तिराहा से गिरफ्तार किया गया।