Breaking News

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 के जनपदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर 02.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 के जनपदीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन विधि से अनन्तिम रूप से चयनित 135 परीक्षा केन्द्रों पर क्षेत्रीय आवश्यकता ,संसाधनों की उपलब्धता के दृष्टिगत चर्चा की गयी। उक्त सूची सम्बन्धित समस्त उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए अवलोकित कराया गया। तदोपरान्त क्षेत्रीय आवश्यकता के दृष्टिगत हटाये जाने वाले विद्यालयों के स्थान पर वरीयताक्रम में राजकीय ,अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किये जाने हेतु जनपदीय समिति द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को सुझाव दिया गया।जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ द्वारा जनपदीय समिति को अवगत कराया गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित सूची के क्रम में समस्त विद्यालयों से आपत्ति दिनांक 14 दिसम्बर तक मांगी गयी थी, जिस क्रम में कुल 187 आपत्तियां प्राप्त है, जो अधिक दूरी, केन्द्र निरस्त करनें केन्द्र बनाने, स्वकेन्द्र एवं धारण क्षमता से अधिक से सम्बन्धित है, जिनका निराकरण नियमानुसार करने हेतु जनपदीय समिति द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों को यह निर्देश दिया गया कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में यह सुनिश्चित कर लें कि यदि संसाधनों की उपलब्धता है तथा विद्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद के मानक को पूर्ण करता है तो परीक्षा केन्द्र बनाये रखा जाय।उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ को पूर्ण करते हुए जनपदीय समिति के हस्ताक्षरोपरान्त निर्धारित दिनांक 20.दिसम्बर तक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा केन्द्रों की सूची अपलोड करने का निर्देश प्रदान किया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं प्रधानाचार्य, राजकीय हुसैनाबाद इ०का०, लखनऊ एवं प्रधानाचार्य, बाबू त्रिलोकी सिंह इ0का0 लखनऊ उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!