Breaking News

हाईवे पर चलते वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा

 

गुलावठी।खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान

गुलावठी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हाईवे पर चलते वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से 8 बैटरी लिव गार्ड, एक थ्री व्हीलर लोडर, 2 तमंचे, 3 चाकू और कटर बरामद किए हैं।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं। इनमें मोनू उर्फ इसरार, इमरान, नेपाली उर्फ नायब, इरफान सैफी और चांद शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इमरान पर 6 मुकदमे, मोनू और नेपाली पर 4-4 मुकदमे, जबकि इरफान और चांद पर 2-2 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी में कोतवाल सुनीता मलिक, एसआई संजीव कुमार और श्रीपाल की टीम शामिल थी। पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से इस गिरोह का पता लगाया। फुटेज में गैंग के सदस्य चलते वाहनों से बैटरी और अन्य सामान चोरी करते हुए नजर आए। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

About Author@kd

Check Also

दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट की दर्दनाक कहानी

      (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। महिला थाने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!