गुलावठी,खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव कुरली में एक नवविवाहिता फांसी के फंदे पर लड़की मिली। ग्रामीणों का कहना है कि नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी है। मृतका की पहचान अलीगढ़ निवासी 22 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है।
शिवानी की शादी गांव कुरली निवासी संदीप के साथ करीब 11 महीने पहले हुई थी। सूत्रों के अनुसार घरेलू कलह को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके पक्ष को घटना की सूचना दे दी गई है। गुलावठी कोतवाल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



