लावारिस अवस्था मे मिला यात्री का बैग जिसमे करीब दो लाख रुपये पंचाननबे हज़ार व कुछ जरूरी दस्तावेज थे।
जब प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह ने लावारिस बैग को खोलकर चेक करने पर एक पासबुक मिली उसके पीछे लिखे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने पर यात्री ने अपना परिचय देते हुए बताया।
नाम उमेश कुमार पुत्र वासुदेव निवासी शाहगंज थाना शाहगंज जिला जौनपुर का निवासी हुं।
अपनी आप बीती बताई साहब उस बैग में मेरे दो लाख पंचाननबे हजार रुपये हैं जोकि जमीन लेने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेकर रुपये निकाले थे। अचानक मेरा स्वस्थ ख़राब के कारण आननफानन में
मैं अपना बैग सर्कुलेटिंग एरिया प्रीपेड बूथ के बगल में दिनांक 24/02/2021की रात्रि में भूल गया था। प्रभारी निरीक्षक ने जीआरपी थाने बुलाकर बैग यात्री को सुपुर्द किया।

गुडवर्क करने वाली टीम में कई लोगो की भागीदारी रही है।
उप निरीक्षक विपिन सिंह उप निरीक्षक विक्टर जेम्स हेड कॉन्स्टेबल रेसाद अहमद हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार हेड कॉन्स्टेबल रमेश यादव कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार सिंह सभी को।
उमेश कुमार ने तहे दिल से सुक्रिया अदा किया खूब प्रसंशा की।
*संजय*
