मोहनलालगंज लखनऊ
विकासखंड मोहनलालगंज में आयोजित हुए ब्लॉक दिवस में कुल 16 शिकायतें हैं अधिकतर शिकायतों में शिकायत कर्ताओं के द्वारा नाली खड़ंजा और सड़क की मांग रही है खंड विकास अधिकारी निशांत राय द्वारा उपरोक्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर समाधान के निर्देश दिए गए हैं 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया लेकिन शिकायतें आना बंद नहीं है भीषण बरसात में बजबजाती नालियां जलभराव से भरे खड़ंजे की शिकायतें लगातार ग्रामीण कर रहे है लेकिन इसका निस्तारण नहीं हुआ आज विकासखंड मोहनलालगंज में आयोजित हुए ब्लॉक दिवस में तमाम शिकायत कर्ताओं ने नाली खड़ंजा और बज बजाती नालियों को लेकर शिकायतें की है शिकायत सुन रहे खंड विकास अधिकारी निशांत राय द्वारा आश्वासन दिया जाता है लेकिन ग्रामीणों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है खेल मैदान गौशालाओ मैं भी साफ सफाई नहीं हो रही है।