Breaking News

टोल पर पास ना देने पर स्कार्पियो सवार दबंगो ने पिकप चालक को जमकर पीटा,मुकदमा दर्ज

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।रायबरेली जनपद के थाना हरचंदपुर के गुल्लूपुर कठवारा निवासी मजीद ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार को पानी की बोतले पिकप डाले में लादकर बछरावा से लखनऊ जा रहा था वो पिकप लेकर जैसे ही निगोहां के दखिना टोल प्लाजा के पास पहुंचा ही था कि तभी टोल से पहले निकलने को लेकर एक स्कार्पियो गाड़ी न०यूपी32के एम0006 में सवार तीन लोग गाली-गालौज करने लगे,चालक सुशील पांडे ने ने विरोध किया तो स्कार्पियो से उतरकर पिकप चालक की लात घुसो व हाकी से बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये स्कार्पियो में सवार होकर मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर स्कार्पियो के नम्बर के आधार पर अज्ञात तीन के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकद‌मा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

About Author@kd

Check Also

लूट की घटना में पुलिस का खेल,बिना माल बरामद किये आरोपियो को भेजा जेल

    खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ   लूट की घटना में पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!