संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम केवली निवासी नन्नकू का 12 वर्ष का पुत्र अभिषेक लापता हो गया था। जिसकी कुछ दिमागी हालत नहीं ठीक थी । वादिनी श्रीमती रजनी ने लिखित सूचना इस आधार पर थाना नगराम में दी थी ।प्रभारी टीम उपनिरीक्षक श्री विजेंद्र सिंह कांस्टेबल मुकेश यादव द्वारा थाना क्षेत्र में तलाश की जा रही थी। तलाश टीम जेल के पास पहुंची तो गुमशुदा अभिषेक भटकता हुआ मिला । उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया गया
