Breaking News

लुटेरी दुल्‍हन जेवर व 90 हजार रुपये लेकर फरार

 

 

ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने हुई रफू चक्कर

 

बदायूं, । शादी के अगले दिन दुल्हन जेवर व 90 हजार लेकर फरार हो गई। पी‍ड़‍ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन, सुनवाई न होने पर वर‍िष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।मामला बिसौली नगर के मुहल्ला टंकी रोड कच्ची सराय का है। ओमप्रकाश की मुलाकात मलिकपुर निवासी संजय व रामौतार निवासी मोहकमपुर थाना फैजगंज बेहटा से हुई। चूंकि ओमप्रकाश की शादी नहीं हुई थी इसलिए संजय व रामौतार ने शादी की बावत ओमप्रकाश की मुलाकात मुरादाबाद निवासी विजय से करवाई थी। विजय के किराए के मकान पर ओमप्रकाश को सनोज नाम की लड़की दिखाई गई। सनोज व ओमप्रकाश की शादी की बात पक्की हुई। इस काम के खर्च के नाम पर विजय ने 1,50000 रुपये ले लिए। इसके बाद 28 मार्च को दोनों की शादी मुरादाबाद में विजय के किराए के मकान में करा दी गई । शादी के बाद ओमप्रकाश सनोज को लेकर अपने घर बिसौली आ गया। अगले दिन सनोज ने ब्यूटी पार्लर जाने की इच्छा जताई तब ओमप्रकाश पत्नी सनोज व अपने घर में किराएदार की बेटी प्रीति को लेकर ब्यूटी पार्लर गया।ब्यूटी पार्लर में देर होने पर सनोज ने कहा कि आप घर चले जाओ मैं प्रीति के साथ घर आ जाऊंगी। मेकअप कराने के बाद सनोज प्रीति को लेकर चंदौसी रोड पर चली गई। वहां ग्राम भटपुरा के निकट धक्का देकर प्रीति को गिरा दिया। इसके बाद प्रीति स्कूटी रिक्शे में रखकर जब घर पहुंची तब सारा माजरा पता लगा। प्रीति ने बताया कि सनोज स्कूटी से मुझे गिराकर एक ट्रक से बैठकर भाग गई। इसके बाद ओमप्रकाश ने कमरा देखा तब उसका सारा जेवर व नकदी के 90 हजार रुपये गायब थे। परेशान ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी लेकिन, पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। सीओ बिसौली शक्ति सिंह के अनुसार मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कारवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!