आरोपियों ने काले रंग के बैग में टाइपसुदा पत्र द्वारा दी धमकी ,
किसान नेता की तहरीर पर आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज ,
आलमबाग|
आलमबाग कोतवाली पर किसान मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने गुरूवार शाम उनके घर के जिन्ने पर काले रंग के बैग धमकी भरा पत्र मिलने लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है | पुलिस ने शिकायत मिलने धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग कोतवाली के बस स्टैंड निकट एक निजी काम्प्लेक्स में किसान मंच का केंद्रीय कार्यालय संचालित है | किसान मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के मुताबिक उनके घर के जिन्ने पर गुरुवार शाम उनके सुरक्षा गार्ड को एक काले रंग का बैग रखा हुआ मिला | जिसे उनके सुरक्षा गार्ड ने उनके सामने खोला तो उसमे एक सफेद रंग का लिफाफा रखा हुआ था जिसके भीतर एक धमकी भरा पत्र था जिसमे लिखा हुआ था कि तू मान नहीं रहा है तेरे पीआईएल की वजह से हम मुसलमानो के पेट पर लात पड़ गया तेरे वजह से स्लाटर हॉउस बंद हो गए है | तूने असुदद्दीन ओवैसी और मौलाना मलानी रुलाया है उन आंसुओ का बदला हम लोग लेंगे तुझे 15 दिनों के भीतर सबक सिखाएंगे | किसान मंच नेता के मुताबिक इस धमकी भरी पत्र के अंत में किसी सलमान सिद्दीकी का नाम टाइप किया हुआ है जोकि काल्पनिक भी हो सकता है | धमकी भरे पत्र के साथ आलमबाग कोतवाली पर लिखित शिकायत की है | आलमबाग प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |