Breaking News

एचडीएफसी बैंक में लगी आग, मची अफरा तफरी

 

आग की चपेट में आकर बैंक के बगल लगी एटीएम मशीन सहित बैंक का फर्नीचर व काफी मात्रा में कागजात जलकर स्वाहा

 

घटना की सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने पुलिस कर्मियों तथा मौके पर

 

 

मौजूद लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

 

गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय के कस्बा कर्नलगंज स्थित सकरौरा चौराहे पर संचालित एचडीएफसी बैंक में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से बैंक कर्मियों में अफरा तफरी मच गई और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने पुलिस कर्मियों तथा मौके पर मौजूद लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे के करीब बैंक खुला ही था कि एकाएक बैंक में धुंआ उठा और लोग बाहर भागने लगे, जहाँ आग लगने की सूचना से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसी बीच तिरंगा यात्रा भी उसी मार्ग से निकली थी लेकिन उसमे कोई व्यवधान नहीं हुआ। आग की चपेट में आकर बैंक के बगल लगी एटीएम मशीन समेत बैंक का फर्नीचर व तमाम कागजात जलकर स्वाहा हो गए। इस आग में लाखों का रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। फ़िलहाल आग की सूचना मिलने पर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी मौक़े पर पहुँच गई और पुलिस कर्मियों तथा मौके पर मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने के सही कारणों का पता जाँच के बाद ही चल सकेगा।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!