आलमबाग |
आलमबाग पुलिस बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे थाना क्षेत्र से तीन तस्करो को भारी मात्रा करीब दस किलो अवैध गांजा संग गिरफ्तार किया है | पुलिस ने गिरफ्त में आये तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात लगभग 2:30 बजे थाना क्षेत्र के लोको चौराहा फत्तेहअली के पास बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया है | तस्करो के पास से करीब दस किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है | तस्करो की गाड़ी सीज कर तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है | तस्करो ने पुलिस को अपना परिचय सुधीर पुत्र गोपाल, निवासी ए. 32 सी फतेहअली का तालाब, चारबाग रेलवे कालोनी थाना आलमबाग लखनऊ, मूल पता ग्राम दौदापुर, थाना
इटियाथोक जनपद गोण्डा,शिव श्री वीरभद्र सिंह उर्फ गोलू पुत्र श्री प्रताप सिंह, निवासी 570/584 विराटनगर थाना कृष्णानगर, जनपद लखनऊ ,सलमान पुत्र पप्पू खान, निवासी सर्वेन्ट क्वार्टर, इंण्डोर अस्पताल के समाने, थाना आलमबाग लखनऊ मूल पता नीलमथा कैण्ट दुर्गापुरी,
थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है |
