खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर । अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी की दो अलग-अलग प्रांतों उत्तराखंड के रोटरी क्लब नैनीताल, डिस्ट्रिक्ट – 3110 व उत्तर प्रदेश के रोटरी क्लब कुशीनगर, डिस्ट्रिक्ट – 3120 ने बुधवार को ब्रिटेनी कैफ़े, नैनीताल (उत्तराखंड) में ‘इंटर डिस्ट्रिक्ट-इंटर क्लब मीटिंग’ का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य रोटरी सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल एवं सामाजिक कार्यों में नए विचार, योजनाओं एवं उपलब्धि के विषय में चर्चा करना था। रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार लाम्बा एवं रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने रोटरी फ्लैग का आदान-प्रदान किया। दोनों क्लबों ने अपने रोटरी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार लाम्बा, असिस्टेंट गवर्नर विक्रम स्याल, उपाध्यक्ष जोगिन्दर शर्मा एवं रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली उपस्थित रहे।