मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा कालोनी के पास बुद्ववार की सुबह ट्रक की टक्कर से घायल महिला की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
मोहनलालगंज के गदियाना गांव निवासी लालता ने बताया बुद्ववार की सुबह पत्नी प्रेमा(50वर्ष) के साथ साइकिल से जरूरी काम से मोहनलालगंज जा रहे थे,गौरा कालोनी चौराहे के पास भीड़ होने के चलते पत्नी प्रेमा साइकिल से उतर गयी ओर पैदल सड़क पर चलते लगी,तभी पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक ने पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में घायल पत्नी को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद की सीएचसी लेकर गये. प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये,जहां इलाज के दौरान पत्नी प्रेमा की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया ट्रक की टक्कर से घायल महिला की मौत की जानकारी मिली है.पीड़ित परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
