शादी समारोह में सम्मलित होने घर से निकला था मृतक,
मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से हुई मृतक की शिनाख्त,
आलमबाग कोतवाली इलाके की घटना,
आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित आरपीएफ रेलवे कालोनी में सोमवार सुबह एक पेड़ में मोफलर के सहारे युवक का लटका शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में ले लिया वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए सैम्पल एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतक के मौत का कारण पता लगाने में जुटी हुई है।
एसीपी आलमबाग ने बताया कि थाना क्षेत्र के मवाइया स्थित आरपीएफ रेलवे कालोनी में लगे पकरिया के पेड़ में मोफलर के सहारे युवक का शव लटका मिला था। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन पर मिले नम्बर पर मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ फोरेसिक टीम बुला जांच कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के किसानी पज दिया गया है मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मृतक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के शव की पहचान मृतक के चाचा अवरार ने 36 वर्षीय मो सहबाज पुत्र मो असलम निवासी किसानी शुकुलबाजार जनपद अमेठी के रूप में की है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मो सहबाज की पत्नी शबनम व एक बच्चा है और वह अमेठी किसानी पोस्ट आफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था और रविवार को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था। पुलिस के मुताबिक मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
