अलीगढ़, । सोमना-खैर मार्ग पर गांव हीरपुर के समीप बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मौत हो गई।क्षेत्र के गांव देवपुर निवासी 49 वर्षीय जवाहर सिंह खेती-बाड़ी करने के साथ पत्थर घिसाई का काम करते थे। शाम को वह गांव के ही धर्मपाल सिंह के 22 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र सिंह उर्फ भोला के साथ बाइक से किसी काम से वीरपुरा गए थे। जहां से दोनों गांव लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर गभाना एमपी सिंह व स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। संजू सिंह भी जानकारी पर पहुंच गए और स्वजन को ढांढस बंधाया। जवाहर सिंह ने चार बच्चों के पिता थे। वहीं धर्मेंद्र तीन बहन व एक भाई के बीच तीसरे नंबर के थे।
