Breaking News

लगभग एक माह में शुरू हो जायेगा डकारी में बन रहा एसटीपी प्लांट

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव खबर जनपद उन्नाव के शुक्लागंज से सम्बधिन्त है । जहां एक सौ दो करोड़ की लागत से डकारी में बन रहा 15 एमएलडी का एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) एक माह में शुरू हो जायेगा। मौजूदा समय में प्लांट में मशीनों की जांच को लेकर ड्राई वॉटर सिस्टम का ट्रॉयल किया जा रहा है। जिसके बाद उन्नाव शहर के साथ ही शुक्लागंज के वार्डों से निकलने वाले नाले के पानी को शुद्धीकरण करते हुए इसे बाहर निकाला जायेगा। जिससे गंगा में प्रदूषण को कम किया जा सके।

 

गौरतलब है कि जाजमऊ डकारी में सरकार के निर्देश पर वर्ष 2019 में पन्द्रह एमएलडी के एसटीपी प्लांट निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। इस बीच कोरोना त्रासदी के चलते तकरीबन दो वर्ष तक कार्य प्रभावित रहा। वहीं जानकारी देते हुए जल निगम के एक्सईएन मोहित चक ने बताया कि प्लांट पूरी तरह से बनकर तैयार है। पिछले 15 दिनों से लगातार प्लांट में लगी मशीनों को चेक करने के लिए ड्राई वाटर सिस्टम का ट्रायल लिया जा रहा है। अभी तक सभी मशीनें ठीक तरह से काम करती नजर आई है दस दिन तक और ट्रायल होगा जिसके बाद एसटीपी को चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके चालू होने के बाद उन्नाव शहर के सभी वार्डों से आने वाले पानी को शुद्ध किया जायेगा। इसके बाद शोधित पानी को गंगा में निकाला जायेगा, जिससे गंगा प्रदूषित होने से बच जायेंगी। अभी अधिकांश स्थानों पर नाले आदि का पानी सीधे गंगा में गिर रहा है, जिससे गंगा लगातार प्रदूषित हो रहीं हैं।

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!