प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने समाज में पिछड़े लोगों की मदद और समाज को आगे बढ़ाने की कही बात
अशुतोष द्विवेदी
लखनऊ, मंसूर समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अली जनाब हाजी महमूद हसन द्वारा लखनऊ स्थित मोहल्ला रहीम नगर सर्वोदय नगर पुल के पास स्थित कावेरी पैलेस महानगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें लखनऊ की महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा चौधरी उर्फ ऊषा मेराज मंसूर एवं हाफिज मंसूर व मंसूर समाज के कुछ लोग भी मौजूद रहे। मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले अली जनाब हाजी महमूद हसन ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर के 15 राष्ट्रीय अध्यक्ष है .प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि उनका लखनऊ आना अपने समाज के लोगों से संपर्क साधना और समाज के लोगों को जागरूक करना है. लखनऊ में मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उन्होंने बताया कि मसूर समाज के पूरे उत्तर प्रदेश में ही 900 पदाधिकारी मौजूद हैं जो समाज के लिए दिन रात काम कर रहे हैं ।मंसूर समाज का भाजपा से पुराना नाता है और सरकार मंसूर समाज के लिए कई कार्य भी कर रही है तथा मंसूर समाज लगातार भाजपा सरकार से जुड़ता रहा है और आगे जुड़ता ही रहेगा साथ ही उन्होंने कावेरी पैलेस पर का उद्घाटन भी किया. हाजी महमूद बताते हैं कि मनसूर समाज में काफी गरीब वर्ग के लोग रहते हैं, जिसके लिए सरकार और और हमारा संगठन कार्य कर रहा है . उषा चौधरी को उन्होंने पार्षद पद की उम्मीदवारी के लिए बधाई भी दी और क्योंकि ऊषा चौधरी उर्फ ऊषा मेराज मंसूर इस संगठन में लखनऊ से महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं तो उनका समाज उषा चौधरी के साथ कदम से कदम बढ़ा कर कार्य करेगा और उन्हें पार्षद पद की उम्मीदवारी पर विजय दिलाने की पूरी कोशिश करेगा।
*कितना पुराना है संगठन*
1947–75 में स्थापित काफी पुराना संगठन है तथा जनाब हाजी महमूद हसन( बाबू मंसूरी) इस संगठन के 15 वे अध्यक्ष हैं। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य इस समाज में मौजूद गरीब लोगों की मदद करना हैं।