लखनऊ। थाना कृष्णा नगर थाना प्रभारी आलोक राय के नेतृत्व में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई
थाना कृष्णा नगर में कृष्णा नगर थाने के तेज तर्रार थाना प्रभारी आलोक राय ने आगे आने वाले सभी त्योहारों के साथ-साथ मोहर्रम के ताजिया शांति पूर्वक निकालने के संबंध में अपने क्षेत्र के सभी सम्मानित एवं गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग का आयोजन किया जिसमें थाने के एएसआई नईम अहमद सीएमएस चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह भदौरिया नटखेरा चौकी प्रभारी संदीप शर्मा आजाद नगर चौकी प्रभारी जितेंद्र दुबे एवं सभी अधिकारियों के साथ लखनऊ महानगर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सहसंयोजक चंद्र भूषण पांडे उर्फ पप्पू पांडे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय शंकर सिंह भाजपा नेता राजीव शुक्ला अवध व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष द्विवेदी आलमबाग नटखेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा एवं समस्त क्षेत्रीय लोगों ने थाना प्रभारी को अपने अपने द्वारा अस्वस्थ किया अपने अपने क्षेत्र में शांति और सौहार्द के तरह त्योहार मनाने के लिए हम लोग सभी से अपील करेंगे और साथ निभाएंगे इसके बाद थाना प्रभारी आलोक राय ने सभी को आश्वासन दिया कि हम पूरे थाना और अधिकारियों के साथ जहां जरूरत पड़ेगी हर तरह से आप लोगों के सहयोग में रहूंगा जहां जैसी जरूरत पड़ेगी अपना मोबाइल नंबर देकर सबको बताया तुरंत 24 घंटा मेरे मोबाइल पर संपर्क कर स्थिति की जानकारी दे सकते हैं मैं उस पर तत्काल अपना फर्ज अदा करूंगा ऐसे कर्मठ एवं जुझारू थाना प्रभारी के लिए सभी लोगों ने अपने तालियों के द्वारा थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया।