Breaking News

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

 

 

बांदा, । वर्षा के बीच बिजली जमकर कहर बरपा रही है। अलग-अलग जगह खेतों में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं झुलस गईं। एक अन्य जगह बिजली की चपेट में आकर मासूम झुलस गई। सभी को क्षेत्रीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।गोंडा गांव निवासी केशव प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी सावित्री पखवारा भर पहले अपने मायके बबेरू कोतवाली के ग्राम टोलाकला पिता रामरतन यादव के घर गई थी। वहां गुरुवार शाम वह अपने भाई द्ददू को ट्यूबवेल में खाना देने गई थी। वहां वर्षा शुरू होने पर भीगने से बचने के लिए वह खेत में बनी झोपड़ी के अंदर छिप गई । तभी तेज गरज के साथ बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से स्वजन बेहाल हो गए।उन्होंने बताया कि उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं। बबेरू एसडीएम सुरभि शर्मा ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को मौके पर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद दैवीय आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी। एक अन्य बिजली गिरने की घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौहाई की है।वहां के देवकुमार की 32 वर्षीय पत्नी ममता व रामहित की 25 वर्षीय पत्नी माया गुरुवार शाम खेतों में धान की बेड़ लगा रहीं थीं। वर्षा शुरू होने पर तेज गरज के साथ बिजली गिर गई। दोनों झुलसी महिलाओं को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।उधर, देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी राजबहादुर की सात वर्षीय पुत्री काजल गुरुवार दोपहर घर के आंगन में खेल रही थी। बिजली गिरने से वह झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बिजली गिरने से जिले में अब तक नौ लोगों की मौतें हो चुकी है। जमुनिहा पुरवा निवासी राजरानी यादव, देवरार गांव निवासी आकांक्षा राजपूत , बंडे गांव निवासी फुलमतिया व उसका पुत्र राजेश, गुमाई गांव निवासी गंगादीन , सुंता देवी, अलोना गांव निवासी दयालु कोटार्य, मोहन और सावित्री यादव बिजली गिरने से दम तोड़ चु़की हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!