Breaking News

डीएम ने जिला पोषण समिति बैठक की

 

 

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

 

रायबरेली – जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला पोषण समिति एवं गोद लिए गये आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने, आंगनाबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अवस्थापना सुविधाओं आदि की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि कुपोषण तीन प्रकार के होते है जिसमें सामान्य वेस्टेड (सैम/मैम), स्टेन्टेड (नाटापन) व अदृष्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, एनीमिया विटामिन ए व जिंक होते हैं। कुपोषण से मुक्ति के लिए 0-5 वर्ष के बच्चों के साथ ही महिलाए, किशोरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा जरूरी है। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाए किशोरियों व बच्चों में पोषण तत्वों की कमी न हो इसके लिए शरीर में इम्यूनिटी भी जरूरी है काढ़ा आदि भी अवश्य दिया जाए। आगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा शरीर की ताकत व क्षमता विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की रेसीपी बताए जाए तथा उसके खान-पान से क्या फायदे है आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाओं द्वारा बताया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण अभियानों का उद्देश्य बच्चों महिलाओं किशोरिया जो कुपोषित है उनके स्वास्थ से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसे आगे भी चलाया जाए व किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीएसओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

(रेलकोच)आरेडिका में महाप्रबंधक के आह्वान पर वृक्षारोपण की लहर

    ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता चंद्रेश त्रिवेदी रायबरेली।आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में महाप्रबंधक प्रशान्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!