शातिरों के कब्जे से चार मोबाइल फोन व दो मोटरसाइकिल बरामद |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो चेन स्नैचिंग व मोबाईल फोन लूट की घटनाओ को अंजाम देते थे | शातिरों के कब्जे से लूटी गई चार मोबाईल फोन एवं घटना में उपयुक्त की गई दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है | शातिरों के खिलाफ लूट की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
पीजीआई प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बरौली नहर पुलिया के
पास लूटी गई मोबाईल फोन को बेचने के फिराक में एकजुट हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से लूटी गई चार मोबाईल फोन एवं घटनाओ को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त की गई दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय अभिजीत श्रीवास्तव उर्फ सौरव पुत्र मुकेश श्रीवास्तव निवासी सेक्टर 2ए वृन्दावन सामुदायिक केन्द्र के पास थाना पीजीआई जनपद लखनऊ, ऋषभ पुत्र अम्भुज कुमार वर्मा निवासी ग्राम उत्तरेठिया तालाब के पास थाना पीजीआई, नईम पुत्र मुन्ना पिलम्बर उर्फ शेर अली निवासी सेक्टर 2ए/591/246 वृन्दावन कालोनी रायबरेली रोड थाना पीजीआई, संदीप मौर्या उर्फ सन्नी पुत्र नाना मोर्य निवासी सेक्टर 8 आशियाना
मछली पार्क झोपड़पट्टी थाना आशियाना लखनऊ व फैज अली पुत्र इकराम अली निवासी औरंगाबाद खालसा मछली पार्क के पीछे मकान नंबर 108 थाना आशियाना लखनऊ के रूप में दिया है । गिरफ्त में आये शातिर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रो में घूमकर अकेली महिलाओ संग चेन स्नैचिंग मोबाईल फोन लूटकर फरार हो जाते थे | पुलिस की कड़ी पूछताछ में शातिरों ने अपने अपराधों को स्वीकार करते हुए कबूल किया है कि वो लोग उतरेठिया रेलवे स्टेशन पर लूटी गई मोबाईल को बेचने के फ़िराक में थे कि पकड़ लिए गए | शातिरों के खिलाफ पुलिस ने लूट की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |



