Breaking News

86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता पिता सहित तहसील क्षेत्र का नाम किया रोशन

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

 

पुरवा उन्नाव उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के सफीपुर से जहां एक परिवार सफीपुर में निवास करता था पेट पालने को लेकर अजमेर शरीफ चला गया जिसमें बच्चों के लिए उनकी शिक्षा के लिए अजमेर शरीफ में निवास करने लगा बच्चों की शिक्षा के लिए काफी मेहनत और मशक्कत की और अपने सारे शौक मार कर बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेश में रहने को मजबूर आज उसी का फल सामने आया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार मामला सफीपुर तहसील से सम्बन्धित है जहां एक माता पिता के दिल में अपने पुत्र को अच्छी शिक्षा दिलाने हेतु अपने दिल में एक जज्बा पैदा किया और हर प्रकार से मेहनत मशक्कत के बाद मुस्तफा हैदर अर्शी की मेहनत और उनका जज्बा सामने आया और उनका का बेटे ने आखिर आज बाजी मार ही दी और बेटे ने माता पिता के साथ साथ सफीपुर का भी नाम किया रोशन मुस्तेजाब हैदर रिज़वी पुत्र मुस्तफा हैदर रिज़वी (अर्शी) ने सीबीएससी बोर्ड ST PALAS SR SEC SCHOOL ALWAR GATE AJMER RAJ से 86% से मारी बाज़ी अपने मां-बाप के साथ-साथ सफीपुर का नाम भी रोशन किया ऐसे कर्मठ और इमानदार बच्चे जो अपने मां बाप का नाम रोशन करते हैं उनके लिए बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मुबारकबाद

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!