रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के सफीपुर से जहां एक परिवार सफीपुर में निवास करता था पेट पालने को लेकर अजमेर शरीफ चला गया जिसमें बच्चों के लिए उनकी शिक्षा के लिए अजमेर शरीफ में निवास करने लगा बच्चों की शिक्षा के लिए काफी मेहनत और मशक्कत की और अपने सारे शौक मार कर बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेश में रहने को मजबूर आज उसी का फल सामने आया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला सफीपुर तहसील से सम्बन्धित है जहां एक माता पिता के दिल में अपने पुत्र को अच्छी शिक्षा दिलाने हेतु अपने दिल में एक जज्बा पैदा किया और हर प्रकार से मेहनत मशक्कत के बाद मुस्तफा हैदर अर्शी की मेहनत और उनका जज्बा सामने आया और उनका का बेटे ने आखिर आज बाजी मार ही दी और बेटे ने माता पिता के साथ साथ सफीपुर का भी नाम किया रोशन मुस्तेजाब हैदर रिज़वी पुत्र मुस्तफा हैदर रिज़वी (अर्शी) ने सीबीएससी बोर्ड ST PALAS SR SEC SCHOOL ALWAR GATE AJMER RAJ से 86% से मारी बाज़ी अपने मां-बाप के साथ-साथ सफीपुर का नाम भी रोशन किया ऐसे कर्मठ और इमानदार बच्चे जो अपने मां बाप का नाम रोशन करते हैं उनके लिए बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मुबारकबाद