आलमबाग बस अड्डे से ऑटो पर सवार हुई थी महिला,
लाइव लोकेशन से पुलिस ने महिला का शव किया था बरामद,
खबर दृष्टिकोण|
लखनऊ |मलिहाबाद के मोहम्मद नगर के पास एक बाग में 32 वर्षीय महिला की गला कसकर हत्या कर दी गई थी। मृतका वाराणसी में एक निजी कम्पनी में इंटरव्यू देकर रोडवेज बस से मंगलवार देर रात लखनऊ के आलमबाग बस अड्डा पहुंची थी रात्रि करीब डेढ़ बजे आलमबाग से ऑटो में बैठकर भाई के घर चिनहट जा रही थी लेकिन ऑटो चालक महिला को गुमराह कर गलत रूट पकड़ करीब 30 किमी दूर मलिहाबाद क्षेत्र लेकर चला गया इस बीच महिला को शक होने पर महिला ने अपनी लाइव लोकेशन भाई को भेजी थी भाई ने ही लोकेशन आधार पर कंट्रोल नंबर पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद मलिहाबाद के नया खेड़ा गांव के पास आम के बाग में महिला मृत अवस्था में औंधे मुंह पड़ी हुई मिली थी महिला के कपड़े अस्त व्यस्त थे और महिला संग लूटपाट भी हुई थी मृतका का मोबाईल फोन भी गायब था | इस घटना ने पुरी राजधानी को झकझोर दिया था और रात्रि समय महिला सुरक्षा को लेकर राजधानी पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया | इस दुस्साहिक वारदात को लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने संज्ञान में लेते हुए गुरुवार आलमबाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम समेत मंगलवार को रात्रि डियूटी प्रभारी एसआई सुनील कुमार मोटला, आलमबाग बस अड्डा चौकी प्रभारी राम बहादुर, एसआई कमरुजहाँ खां समेत हेड कांस्टेबल विजय यादव व कांस्टेबल राजेश कुमार एवं एक अन्य सिपाही को सस्पेंड करते हुए लखनऊ के समस्त जोनो से घटना के जल्द खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई है |



