पत्र के साथ बदमाश ने भेजा जिन्दा कारतूस , रंगदारी न देने पर जान से मारने की दी धमकी ,
पीड़ित दुकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ,
आलमबाग |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जेल से जमानत पर रिहा हुए एक बदमाश सर्राफा कारोबारी को कोरियर द्वारा पत्र के साथ एक जिन्दा कारतूस भेज पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है और रंगदारी न देने पर पूर्व की घटना को याद दिलाते हुए जान से मार देने की धमकी दी है | सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगने की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पत्र में लिखे नाम के आधार पर रंगदारी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग मानक नगर थाना क्षेत्र के 120, समर विहार कालोनी में रहने वाले आकाश गुप्ता पुत्र रवीन्द्र कुमार गुप्ता का कृष्णा नगर के राम नगर सर्राफा बाजार में आर के ज्वैलर्स के नाम से दुकान संचालित है | पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार शाम उन्हें दुकान पर एक निजी कोरियर कम्पनी के डिलेवरी मैन द्वारा एक लिफाफा प्राप्त हुआ जिसपर जो कि विजय जयसवाल पुत्र मुन्नालाल जयसवाल पता मकान संख्या 7/41 जिला कारागार मोहनलालगंज अंकित था | जब लिफाफा खोला तो उसमे एक जिन्दा कारतूस व धमकी भरा पत्र था जिसमे पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है और पत्र द्वारा कहा गया कि सैम्पल के तौर पर कारतूस भेजा हूँ अगर मांग पुरी न की तो पुर्व के भांति बुरा अंजाम भुगतोगे और जान से हाथ दो बैठोगे | रंगदारी की मांग व धमकी भरा पत्र मिलने पर पीड़ित ज्वैलर्स मालिक पुलिस विभाग के ऊंच अधिकारियो को सूचना दे स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुंचकर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रंगदारी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
दो जुलाई को जेल से रिहा हुआ है पत्र द्वारा रंगदारी मांगने वाला बदमाश ,
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रंगदारी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच किया जा रहा है | जाँच के दौरान पता चला है कि रंगदारी मांगने वाला आरोपी बीते 2 जुलाई को जेल से जमानत पर रिहा हुआ है | उसने 32 बोर पिस्टल का जिन्दा कारतूस भेज कारोबारी से रंगदारी की मांग की है |
तीन वर्ष पूर्व बदमाशों ने आर के ज्वैलर्स में दो की हत्या कर दी थी लूटपाट की घटना को अंजाम ,
बेखौफ बदमाशों ने मार्च 2019 में आर के ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था इस दौरान बदमाशों का विरोध करने वाले दुकान के बाहर पटवा का काम करने वाला गुड्डू व एक एटीएम गार्ड को गोली मार फरार हो गए थे जिससे गोली लगने से दोनों की मौत हो गई थी इस घटना ने पुरे राजधानी को दहला कर रख दिया था |
