पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय कोतवाली कृष्णा नगर में रिपोर्ट दर्ज,
लखनऊ ,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले युवक को नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाघड़ी कर लाखो रुपए ऐंठ लिए पीड़ित को ठगी की जानकारी होने पर आरोपी से पैसे वापस मांगे तो आरोपित ने पैसे वापस करने से साफ इंकार करते हुए भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में अपने आरोपी के खिलाफ नामजद धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कृष्णानगर कोतवाली इलाके के 1075 न्यू इन्द्रपुरी, भोलाखेड़ा में रहने वाले युवक महेश कुमार पुत्र शोभा ने बताया कि वह एक योगा केन्द्र कृष्णानगर में थेरपी का काम करते थे। वहीं आरोपी रवि प्रताप पाण्डेय पुत्र शारदा शंकर पाण्डेय अपना थेरैपी करवाने आता था इसी दौरान परिचय हुआ है | बीते वर्ष 2017 को आरोपी ने नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ कार्यालय में अधीक्षक के पद पर संविदा कर्मचारी होने की बात कहते हुए नागरिक उड्डयन उत्तर प्रदेश लखनऊ में नौकरी लगवाने की बात कहते हुए 5 लाख रुपये की थी | पीड़ित ने असमर्थता व्यक्त करने पर आरोपित ने डेढ़ लाख रुपये की मांग करते हुए बाकी पैसा धीरे धीरे देने की बात कही। पीड़ित के मुताबिक आरोपत के झांसे में आकर उसने बीते वर्ष 2018 में डेढ़ लाख रुपए नकद राशि आरोपी को दिया। कई सालों तक नौकरी का इन्तजार करने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। तब पीड़ित को अपने स्तर से नागरिक उड्डयन निदेशालय पर जाकर पता किया तो अपने साथ नौकरी के नाम पर धोखाधडी होने की जानकारी हुई है। पीड़ित द्वारा आरोपी को दिया हुआ पैसा मांगने पर आरोपित ने नाराजगी जताते हुए पैसा वापस करने से साफ इंकार कर भगा दिया। पीड़ित ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर में आरोपित के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की जांच की जा रही है।