खबर दृष्टिकोण संवाददाता
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ, स्थानीय हरपालगंज रेलवे स्टेशन स्ट्रार्टर सिग्नल के पास शिवपुर उतरेठिया मेमो ट्रेन से शुक्रवार की सुबह एक युवक गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया।स्टेशन मास्टर आकाश जायसवाल ने बताया कि सुबह 6.37 बजे मेमो ट्रेन के क्रॉस होते ही मॉर्निंग वाक से लौटे राहगीर ने बताया कि एक युवक ट्रेन से गिर गया है। मौके पर स्टॉप ने जा कर देखा तो उसकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना स्थानीय और जीआरपी पुलिस को दी। सूचना देने के पांच घंटे बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शव रेलवे ट्रैक पर लावारिश हालत में पड़ा रहा। आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन के गेट पर बैठा रहा होगा,अचानक नींद आने के कारण चलती ट्रेन से गिर गया होगा। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है।