मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं चोर लगातार चोरी-डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला मोहनलालगंज कोतवाली से आया है जहां पर कोतवाली के सामने चाय की दुकान चलाने वाले युवक की बाइक चोरों ने पार कर दी वहीं कोतवाली के सामने से बाइक चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हालांकि पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही बाइक समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कस्बा निवासी गोलू विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा घर के बाहर टी- स्टाल चलाते है जो कि मोहनलालगंज कोतवाली की ठीक सामने है प्रतिदिन की भांति रात्रि मे वह दुकान बंद करने के साथ ही अपनी मोटरसाइकिल पल्सर यूपी 32 एलटी 0591 खड़ी कर घर चला गया था वही जब सुबह आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी आसपास तलाशने पर भी जब गाड़ी ना मिली तो युवक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कोतवाली के ठीक सामने से बाइक चोरी होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू करने के साथ ही चोर की तलाश में जुट हालाकी सक्रिय पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोनू रावत पुत्र छोटेलाल निवासी डेहवा को चोरी की गई मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम ने जब आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए पुलिस आरोपी को लेकर कोतवाली आयी जहां पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक विकास कुमार यादव हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल कांस्टेबल विपिन कुमार मौर्या शामिल रहे।
