संवाददाता अमरेन्द्र यादव
रायबरेली – जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विगत दिवस श्रम बन्धु की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद की नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतो व समस्त विकास खण्डों में 25 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। जिसके लिये बोर्ड स्तर से कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना का मुख्य उद्देश्य उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनवाकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाना है। जनपद रायबरेली को 92758 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिलाधिकारी ने जिला श्रम बन्धु की समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा विभाग, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, जिला पूर्ति अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक मैनेजर से कहा कि जनपद हेतु बोर्ड मुख्यालय से प्रेषित सूची को ग्रामवार तैयार कर वी0एल0ई0, आरोग्य मित्र, कोटेदार को उपलब्ध कराया जाना है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों जिसका गोल्डेन कार्ड बनना इस कार्य हेतु बी0ओ0सी0 के अन्तर्गत कार्यरत सहायक लेखाकार एवं कम्प्यूटर आपरेटर की डियूटी ब्लाकवार/नगर पालिका/नगर पंचायतवार लगाई जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त कर्मचारी अभियान अवधि में प्रतिदिन ब्लाकवार/नगरपालिका/नगर पंचायतवार बनाये गये गोल्डेन कार्ड की प्रगति का विवरण गु्रप में सायं 04.30 बजे अनिवार्य रूप से प्रेषित करेंगे। समस्त कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि अपने आवंटित ब्लाक एवं नगर निकाय से सम्बन्धित सी0एस0सी0 एवं राशन वितरण से सम्बन्धित कोटेदारों, आरोग्य मित्र आदि का दूरभाष नम्बर लेकर एक गु्रप बना ले एवं इन माध्यमों से योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। सहायक श्रमायुक्त संतपाल ने कहा कि उक्त कार्य को सफल बनाये जाने हेतु क्षेत्रीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों से अपील है कि किसी भी जानकारी हेतु मनोज कुमार यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रायबरेली मो0 9984640816 राकेश कुमार पाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 9760113509 एवं श्री अंकित सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 9455555736 पर सम्पर्क कर सकते है।