Breaking News

राज्य मंत्री ने जनपद में कराये गये विकास कार्यो की विस्तापूर्वक दी जानकारी

 

 

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

 

रायबरेली – उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, जसवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में प्रदेश सरकार के सफलतम 100 दिन पूरे होने के अवसर पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मा0 राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यो सहित लाभ परख योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी क्रम में मा0 राज्यमंत्री ने जनपद में कराये गये कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा दस वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा 10.00 हे0 के लक्ष्य के सापेक्ष 51.965 हे0 पट्टा किया गया है 510 प्रतिशत पूर्ण हुई। लैब (जल मृदा नमूना) 85 के लक्ष्य के सापेक्ष 100 जल मृदा नमूना पूर्ति 117 प्रतिशत की पूर्ति की गयी। मत्स्य बीज वितरण 23.59 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 67.75 लाख मत्स्य बीजों का 287 प्रतिशत वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक मंगल दल गठन के लक्ष्य 25 के सापेक्ष 25 युवक मंगल दल का 100 प्रतिशत गठित किये गये। महिला मंगल दल गठन के लक्ष्य 25 के सापेक्ष 25 महिला मंगल दल का 100 प्रतिशत गठित। पंचायती राज द्वारा एस0बी0एम0जी0 फेज-2 में 2176 व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के सापेक्ष 2176 की 100 प्रतिशत निर्मित। पशुपालन में निराश्रित गोवंश संरक्षण योजना में 500 संरक्षण केन्द्र के सापेक्ष 510 केन्द्र की 102 प्रतिशत निर्मि.त। ग्राम्य विकास विभाग प्रधानमंत्री आवास लक्ष्य की संख्या 1427 के सापेक्ष 1427 की 100 प्रतिशत पूर्ति। मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण लक्ष्य की संख्या 58 के सापेक्ष 58 की पूर्ति- 100 प्रतिशत। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार श्रम बजट का लक्ष्य रू0 5342.55 लाख के सापेक्ष रु0 7784.37 लाख व्यय 102 प्रतिशत। सृजित मानव दिवस का लक्ष्य 1504944 के सापेक्ष 1595765 रोजगार सृजन-106 प्रतिशत किया गया जिसमें 686636 महिलाएं भी सम्मिलित रहीं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह गठन का लक्ष्य जुलाई 2022 तक 2090 लक्ष्य के सापेक्ष 1780 समूह गठित 85 प्रतिशत। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड- राशन कार्ड धारकों की संख्या 5557213 के सापेक्ष 557213 पूर्ति-100 प्रतिशत। बेघरों तथा कचरा उठान करने वाले नागरिकों को राशन कार्ड बनाने के लक्ष्य 112 के सापेक्ष 112 की पूर्ति 100 प्रतिशत। सी0एस0सी0 सेवाओं तथा राशन कार्ड सेवाओं-1145 के सापेक्ष 672 की पूर्ति 56 प्रतिशत। खाद्य एवं विपणन 82000.00 मी0 टन गेहूं क्रय के सापेक्ष 2785.62 क्रय किया गया 3.39 प्रतिशत। विधिक माप विज्ञान- आनलाइन 06 सेवाओं के सापेक्ष 06 सेवाएं प्रारम्भ 100 प्रतिशत। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या 12 लक्ष्य के सापेक्ष 11 की पूर्ति 99 प्रतिशत। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या 16 लक्ष्य के सापेक्ष 08 की पूर्ति 50 प्रतिशत।मा0 राज्यमंत्री ने बताया कि एक जनपद-एक उत्पाद वित्त पोषण लक्ष्य 04 के सापेक्ष 02 की पूर्ति 50 प्रतिशत। खादी ग्रामोद्योग- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या के लक्ष्य 14 के सापेक्ष 13 की पूर्ति-99 प्रतिशत।

About Author@kd

Check Also

चोरी के दो मोबाईल फोन संग शातिर चोर गिरफ्तार |

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | रायबरेली जनपद जीआरपी पुलिस द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!