नागपंचमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कराया गया
हवन पूजन,
50 वर्षों से बराबर होता आया हैं मंदिर में नागपंचमी पर्व का मेला।
ख़बर दृष्टिकोण।

आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एच एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ के पकरी गांव स्थित श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में नागपंचमी के पावन पर्व में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक हर वर्ष की भांति की पूजा अर्चना।
आप को बताते चलें कि प्राचीन श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में नागपंचमी पर्व पर करीबन पच्चास साठ सालों से इस मंदिर में भक्ति संगीत व मेले का बराबर आयोजन होता आया है। सीतापुर की पावन धरती से आए कलाकारों ने मंदिर में आए श्रधालुओं के बीच जमकर किया नृत्य भक्ति संगीत पर झूमे श्रद्धालु। इस मेले का आयोजन 50 वर्ष पूर्व में रामधार नेता ने किया था उनके निधन के बाद रामधार नेता के बड़े बेटे दिलीप कुमार ने मंदिर श्री नागेश्वर बाबा परिसर की जिम्मेदारी संभाल रखी है । श्री नागेश्वर बाबा मंदिर के सेवादार दिलीप कुमार ने बताया कि 
पिता जी के गुजर जाने के बाद से माता सुमित्रा देवी के आशीर्वाद से इस मंदिर परिसर की पूरी जिम्मेदारी व निष्ठा से मैं और मेरा पूरा परिवार हमेशा मंदिर परिसर की सेवा में लगा रहता हूं। श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर में दो दिन मेला लगता है तीसरे दिन भण्डारे का आयोजन होता है दोपहर से बाबा की इच्छा तक।सीतापुर से कलाकारों को भी बुलाया गया कलाकारों ने श्री राधा रानी श्री कृष्णा जी व बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती जी का किरदार निभाया व जमकर भक्ति संगीत पर किया नृत्य।
श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर के सदस्य सुनीता शर्मा,रीना राणा,रजनी सिंह,अमरनाथ सिंह राठौर, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र प्रजापति, जय प्रकाश सिंह,
अरविंद कुमार सिंह,राजेश कुमार, बालकिशन, डॉ0 आशीष कश्यप,रामजी शुक्ल,रिंकू जायसवाल,विकाश कुमार,नीरज कुमार,अजय कुमार,देवा कुमार,सुरेंद्र कुमार प्रजापति,अमर सिंह उर्फ राधे, गिरिराज गुप्ता, उपस्थित रहे।
