राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित बसीरत गंज वीरे बिरयानी के सामने वाली गली मे दबंग ने पूरी गली को किया कब्जा बाबा के बुलडोजर का नहीं रहा खौफ एक तरफ माफियाओं के खिलाफ चल रहा है अभियान दूसरी तरफ नगर निगम जोन (एक) के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे हैं अवैध निर्माण। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक। मोहल्ले निवासियों का कहना है कि हम जब बात करने जाता है तो दबंग कहता है की मेरा कुछ नही कर पाओगे हर अधिकारी बिक जाता है।एक तरफ बाबा बिलडोजर का कहना है कि किसी भी दबंग को बक्शा नही जाएगा बाबा के निर्देशों का कर रहे है नगरनिगम जोन (एक ) के अधिकारी उलंघन आखिर कब मिलेगी रहागिराें को निजात । खाना पूर्ति कर के चले गए जिम्मेदार पार्षद
मामला जसके तस ।मामले में पहुंचे हमारे प्रतिनिधि उनसे भी भिड़े दबंग बोले की जो करना है कार्लो मेरे कब्जे को तोड़ने की किसी अधिकारी की सामर्थ नही है ।वहां के लोगो का कहना ही की अगर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी
मामले को संज्ञान में लेलें तो हम लोगो को राहत मिल सक्ती है न मेरे बच्चे अपने मोटर साइकिल निकाल सकते है नही हम लोग जल्दी में कहीं जा सकते है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करते है की हम मोहल्ले निवासियों को निजात दिलाए ।