पीड़ित की शिकायत पर कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
आलमबाग |
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाला एक परिवार अपने नये घर के गृहप्रवेश में गया था। उस दौरान मौका पाकर बेखौफ चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर पूरा घर खगाल लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गए। जानकारी होने पर पीड़ित ने कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
कृष्णा नगर कोतवाली स्थित मकान संख्या 481आसुतोष नगर में रहने वाले रहने वाले गिरीश चन्द्र द्विवेदी के मुताबिक वह पेशे से कॉन्ट्रेक्टर है और उक्त मकान में पत्नी व दो बेटियों संग किराए पर रहते हैं। वह बीते सात जुलाई को अपने परिवार संग नये घर के गृह प्रवेश के लिए बिजनौर रोड रायल सिटी फेज 2 औरंगाबाद जागीर गए हुए थे। आठ जुलाई को आसुतोष नगर स्थित घर पहुंचने पर घर का ताला टूटा देख चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना देते हुए स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने अलमारी में रखी करीब चार लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी किया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है चोरों की तलाश की जा रही है।
